•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

सरहद पर मारे हुए जवान शहीद हुए उँन्हे याद किये और सांत्वना प्रकट किए मुझे बहुत पीड़ा

Blog single photo

सरहद पर मारे हुए जवान शहीद हुए उँन्हे याद किये और सांत्वना प्रकट किए मुझे बहुत पीड़ा ,वेदना है हमारी सेना के8 शहीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का 107वां संस्करण पेश कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के जरिए मोदी देश-विदेश के लोगों के साथ अपने मन की बातें साझा करते हैं। इस कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर होता है ।

उन्होंने कहा, ''ये भारत की परिभाषा है कि हम उस हमले से निकले हैं और अब पूरे देश में आतंक के साथ-साथ आतंक को भी कुचल रहे हैं।'' मुंबई हमलों में अपना जीवन गंवाने वाले सभी लोगों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं। इस हमले में हमारी जो जांबांज वीरगति प्राप्त हुई, देश आज उँन्हे पूरी देश याद कर रहा है ।

........ रीता सिंह

RDNEWS24.COM

Top