•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू भारत वापस आ गई है

Blog single photo

राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू भारत वापस आ गई है. उसकी एक तस्वीर भी सामने आई है. वह वाघा बॉर्डर के रास्ते लौटी है. करीब छह महीने पहले वह भारत से पाकिस्तान पहुंची थी. शुरुआत में कहा गया कि वह सिर्फ घूमने वहां गई है, लेकिन फिर उसने अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्लाह से शादी कर ली थी. वैसे अंजू पहले से शादीशुदा थी. भारत में अरविंद नाम के शख्स से उसकी शादी हो रखी थी  इनके दो बच्चे भी थे लेकिन यहां अपने बच्चों और पति को छोड़कर वह वैध कागजों के साथ पाकिस्तान चली गई थी

अभी ये साफ नहीं है कि अंजू हमेशा के लिए भारत लौटी है या फिर वापस पाकिस्तान जाएगी. दरअसल, कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी मीडिया में नसरुल्लाह का एक इंटरव्यू सामने आया था. इसमें उसने कहा था कि वो खुद अंजू को वाघा बॉर्डर तक छोड़ने आएगा. यहां भारत में वो अपने बच्चों से मिलेगी. अगर बच्चे अंजू के साथ पाकिस्तान आना चाहेंगे तो आ सकते हैं. लेकिन अगर वो भारत ही रहना चाहे तो उसकी मर्जी ......... रीता सिंह

RDNEWS24.COM

Top