दिनांक 2/03/2024 को श्री चन्द्रशेखर (द्वितीय कमान अधिकारी) कार्यवाहक कमांडेंट 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा को सकुशल संपन्न कराने व सीमा पर शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए सशस्त्र सीमा बल के जवानो तथा बल के शवान दस्ते द्वारा जगह-जगह पर चेकिंग की जा रही है ।आज सशस्त्र सीमा बल के शवान दस्ते द्वारा नेपाली रेलवे स्टेशन जयनगर तथा भारत नेपाल सीमा क्षेत्र कमला एवं आसपास के सीमावर्ती गांवों में चेकिंग अभियान चलाया गया तथा गाड़ियों को चेक किया गया । श्री चन्द्रशेखर, कार्यवाहक कमांडेंट 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जयनगर ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों और नेपाल सेना के ए.पी.एफ के अधिकारियों के साथ भी बैठक की जाएगी और जरूरत पड़ने पर नो मैंस लैंड क्षेत्र के कुछ जगहों पर अतिरिक्त अस्थाई चेक पोस्ट भी बनाए जाएंगे।
लोकसभा चुनाव में किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो, इसको लेकर कई चरणो में सीमा चौकी प्रभारियों से बैठकें हो चुकी है । नो मैंस लैंड का एरिया तस्कर और अपराधियों के लिए सुरक्षित ठिकाना होता है इस लिए सशस्त्र सीमा बल द्वारा चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों काफी सघन रूप से जांच पड़ताल की जा रही है, क्योंकि इंडो और नेपाल के बीच दोस्ताना संबंध रहने की वजह से नो मेंस लैंड एरिया का खुला क्षेत्र है, जिसका फायदा तस्कर और अपराधी उठाते रहते हैं ,इस लिए जवानों को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिए गए है ।
RDNEWS24.COM