<<< ब्रेकिंग न्यूज़ >>>
( देश के चर्चित मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार )
[ अरविंद केजरीवाल के पाप का घड़ा फूट गया ]
( अर्श से फर्श पर )
घड़ा पाप का भर गया था , अभी अभी फूट गया ,
पांसा सारा उलट गया , अब प्राण रहा है छूट !
न जाने किस करवट बैठे , घोटाले वालों का ऊंट ,
सत्ता के आसन पर बैठे , तुमने खूब किया था लूट !
जेल जाने का भय सता रहा , अब तो पाप रहा चिल्लाय ,
सारा किस्मत का खेल रहा , कब गले में फंदा पड़ जाय !
पापी तुमने कभी सोचा नहीं , कि आगे क्या होगा परिणाम
इसलिए पाप कभी करना नहीं , वरना बिगड़ जाएंगे सब काम !.........रीता सिंह
RDNEWS24.COM