कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए रविवार को अपने दस उम्मीदवारों की एक नई लिस्ट जारी की है, जिसमें उत्तर पूर्वी दिल्ली से कन्हैया कुमार को टिकट मिला है. इससे साफ है कि उनका मुकाबला इसी क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार और पार्टी के वर्तमान सांसद मनोज तिवारी से होगा.कन्हैया कुमार के अलावा कांग्रेस ने चांदनी चौक से जे.पी. अग्रवाल और उत्तर पूर्वी दिल्ली से उदित राज को चुनावी मैदान में उतारा है. इसी तरह से पटियाला से धर्मवीर गांधी और जलंधर से चरणजीत सिंह चन्नी को पार्टी ने टिकट दिया है.कांग्रेस ने पंजाब के अमृतसर से गुरजीत सिंह औजला को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि फतेहगढ़ साहिब से अमर सिंह, बठिंडा से जीत मोहिंदर सिंह सिद्धू और संगरूर से सुखपाल सिंह खैरा को पार्टी ने टिकट दिया है. उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से भी पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. वहां से उज्ज्वल रमण सिंह चुनावी मैदान में उतरेगा।