श्रधांजलि स्व,तपेश्वर बाबू 31वी पूण्य तिथि सहकारिता विभूति को सादर नमन, महामहिम पूर्व राज्य पाल ,निखिल कुमार द्वारा ,दिप प्रज्वलित ,सभा का संबोधन, इंदु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय विक्रम गंज रोहतास मनाई गई ।माननीय अतिथि ,सांसदगण ,विधायकगण ,सम्मानित प्रचार्य गण शिक्षकगण, प्रतिनिधिगण,एवं नगरपरिषद, सदस्य ,उपस्थित तपेश्वरबाबू सहकारिता आंदोलन के शिखर पुरुष एवं महाविद्यालय संस्थान की 31 वी पूण्य तिथि 27, 2 2022 दिन रविवार को सम्पन हुआ। महाविद्यालय में प्रांगण में उपस्थित आदमकद प्रतिमा पर श्रधांजलि ,फूल माला ,से चढ़ाते हुए मनाई गई ।उक्त समारोह माननीय जन प्रतिनिधि ,पदाधिकारी,एवं गणमान्य स्व, तपेश्वर बाबू की व्यक्तित्व ,कृतिव्य तथा नारी शिक्षा की महत्ता पर विशेष बल दिए ,सभा मे आये हुए ,अतिथियों से सभागार लबालब जान पड़ता था मानो की वह फिर से लौट आये हो ,और जनता को सम्बोधन कर रहे हो,उनके ज्येष्ट पुत्र ,डॉ अजय कुमार सिंह पूर्व MLC विनीत भाव से सभा का सम्बोधन करते नही थकते ,अपने पिता के बताए रास्ते पर चले औऱ उन्होंने 31 वी पूण्य तिथि मनाये ,सभा मे आये अतिथिगण,महामहिम पूर्व राज्यपाल निखिल कु, सिंह अरुण कुमार विधायक काराकाट ,मानीय श्री विजय मंडल ,विधायक दिनारा श्री संतोष कुमार मिश्रा विधायक श्री मुरारी प्रसाद गौतम विधाय चेनारी राकेश कु ,गुप्ता ,विधायक सासाराम नरेंद कुमार पूर्व विधायक श्री मति रिंकी सिंह माननीय श्री जय कुमार बिहार सरकार ,सिदेश्वर नारायण ,सिंह ,डॉ ओम प्रकाश रॉय माननीय डॉ अनवर इमाम ,परीक्षा नियंत्रण ,पूर्व प्रचार्य डॉ माधुरी सिंह डॉ अजय सिंह ,डॉ गायत्री सिंह ,पौत्र, डॉ आलोक सिंह पत्रकार गण ,विक्रमगंज की जनता इत्यादि ,इत्यादि ,रिपोर्ट रीता सिंह पत्रकार
Babu Tapeshwar Singh was a freedom fighter with a difference in totality.He was a pride of Arrah Bhojpur Bihar in true sense of the term in reality.The spirit of fighting exhibited by Babushaeb illustrates the fundamental of unity in Rajputana tradition and ethos as per Bhojpur Rajputana federation in fullest extent and assertion.Jai Rajputana Jai bhawani Jai Hind.