•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

आतंकी पल भर में होगे ढेर ।

Blog single photo

डीआरडीओ के कॉर्नर शॉट वेपन सिस्टम से सशस्त्र लक्ष्य को देखना और उस पर हमला करना आसान बनेगा. डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेश (डीआरडीओ) के मुताबिक सीएसडब्लूएस दो प्रकारों में विकसित किया जा रहा है. इसकी मदद से इसे संचालित करने वाले सुरक्षाबल (सीएसडब्लूएस ऑपरेटर) किसी भी पलटवार की आशंका के बिना हमला कर सकेंगे.कॉर्नर शॉट वेपन सिस्टम (CSWS) हथियार के साथ 9 मिमी पिस्टल और 40 मिमी अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर को समायोजित करने के प्रयास किए जा रहे हैं. पिस्टल और ग्रेनेड लॉन्चर सीएसडब्लूएस के दो अलग-अलग संस्करण होंगे. डीआरडीओ सीएसडब्ल्यूएस को दिन और रात के कैमरे से लैस कर रही है.
कॉर्नर शॉट वेपन सिस्टम सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस को दिए जाने की तैयारी की जा रही है. सुरक्षाबलों की प्रभावी कार्रवाई के मकसद से विकसित किए जा रहे अत्याधुनिक सीएसडब्लूएस में अदृश्य लेजर, लेजर लक्ष्यीकरण उपकरण, सामरिक टॉर्च (tactical flashlight), रंगीन एलसीडी मॉनिटर

Top