पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टीएमसी के टिकट पर शत्रुघ्न सिन्हा की जीत पर मीडिया के सवाल पर कि अब वह बिहारी बाबू से बंगाली बाबू हो गए हैं, पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सब कोई हिन्दुस्तानी बाबू हो जाइए, सबसे अच्छा है। वहीं देशभर के उपचुनाव के रिजल्ट पर कहा कि इसका बहुत मतलब नहीं है। हमलोगों की एक जगह उपचुनाव में हार हो गई तो कौन सी खास बात है? जनता दरबार के बाद सोमवार को सीएम नीतीश कुमार पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसके पहले दो उपचुनाव में हमलोग जीते थे। कोई यह सोचता है कि उपचुनाव जीत गये तो बहुत भारी चीज हो गया। इसका कोई मतलब नहीं है। यह सब तो मामूली चीज है। प्रशांत किशोर के कांग्रेस के लिए काम करने और कितने सफल होंगे, पर उन्होंने कहा-इस पर मेरी कोई प्रतिक्रिया नहीं है। सबको अपना अधिकार है। राजनैतिक रूप से कोई क्या करना चाहता है, यह उसका अधिकार है। उनसे इस संबंध में मेरी बात नहीं होती है। हां, दिल्ली गये थे तो वे मुझसे मिलने आये थे। हमसे उनका संबंध दूसरा है। वे सबसे पहले भाजपा के साथ थे फिर हमलोग के