भ्रष्टाचार की गंगा की सफाई उतनी आसान नहीं है जितना लोग आसानी से सोंचते है।यदि आज के मुठी भर भी युवा पीढ़ी भ्रस्टाचारिओं के चेहरे से पर्दा उतारने का संकल्प ले लें तो देर-सबेर देश से भ्रष्टाचार अवश्य समाप्त हो जाएगा।किसी न किसी को तो इस दिशा में पहल करनी ही होगी।पूरा का पूरा भारत में नौकरशाही उसी तरह मजबूत है जैसे जापान और आस्ट्रेलिया में।दोनों देशों में प्रशासन पर शिकंजा नौकरशाहों ने ही कसे हुए हैं।भारत में तो स्थिति इससे भी ज्यादा बुरी है।यदि कोई राजनेता नौकरशाहों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाया तो भ्रष्ट सरकारी अधिकारी या इंजीनियर कोई न कोई