•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

राष्ट्रीय कैडेट कोर के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच, ए वी एसएम ने समूह मुख्यालय

Blog single photo

आज दिनाक18 /9/2021 को राष्ट्रीय कैडेट कोर के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार आइच, ए वी एसएम ने समूह मुख्यालय अम्बाला कैंट का दौरा किया और पंजाब,हरियाना तथा चंडीगढ़ निदेशालय के कार्यवाहक एडी ब्रिगेडियर आईएस साम्याल की उपस्थिति में अम्बाला ग्रुप के कार्यवाहक ग्रुप कमांडर ने उनका स्वागत किया ।दौरे के दौरान उन्हौने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया ।निरीक्षण के बाद समूह मुख्यालय के सभी अफसरों के साथ डी जी को परिचित कराया गया ।अम्बाला ग्रूव हेडक्वाटर के एयर विंग के कैडेट्स ने एरोमॉडलिंग काँ प्रदर्शन किया ।जिसकी डी जी ने सराहना की ।दौरे के दौरान राष्ट्रीय कैडेट कोर के डायरेक्टर को 2020-2021, में किये गए अच्छे कार्यो के लिए पुरस्कृत किया ।पुस्कार वितरण के बाद डी जी ने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रतिनिधियो के प्रश्नों के सन्तोष पूर्वक उत्तर दिए ।इसके पश्चात कार्यवाहक ग्रुप कमांडर ने डी जी को एनसीसी सम्बन्धित गतिविधियो के सम्बंध में अवगत कराया ।अन्तमे डी जी ने ग्रुप के सभी कार्यो की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।

Top