•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

आज भारत बंद है. तमाम विपक्षी पार्टियों ने आज किसानों के समर्थन में भारत बंद का आहवान किया है.

Blog single photo

आज भारत बंद है. तमाम विपक्षी पार्टियों ने आज किसानों के समर्थन में भारत बंद का आहवान किया है. बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने भी इस इस बंद का समर्थन किया है. इस क्रम में विभिन्न जगहों पर विपक्षी दलों के नेता सुबह से ही सड़कों पर उतर गए हैं. राजद आरजेडी के प्रदेश महासचिव सह महुआ विधायक डॉ मुकेश रौशन ने अहले सुबह ही अपने समर्थकों के साथ उत्तर बिहार की लाइफ लाइन कहे जाने वाले महात्मा गांधी सेतु को जाम कर दिया है और लगातार आगजनी कर कृषि कानून का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सेतु पर विपक्षी दलों के प्रदर्शन के कारण जाम की स्थिति बनी हुई है. दरअसल आज किसान आंदोलन के 300 दिन पूरे हो रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा में कुल 40 किसान संगठन शामिल हैं. इसके अलावा कई राजनीति पार्टियों ने भी इस भारत बंद का समर्थन किया है. 10 घंटे का ये बंद आज सुबह 6 बजे से शुरू हो गया है. बिहार पुलिस ने किसान संगठनों के इस बंद को देखते हुए व्यापक

Top