पंजाब और दिल्ली पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में 15 अगस्त से पहले चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनसे घातक हथियार भी बरामद किए हैं, जिनमें दो 9 एमएम की पिस्टल, 40 जिंदा कारतूस और 3 हैंड ग्रेनेड शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ये आतंकी 15 अगस्त से पहले बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. हालांकि पुलिस ने सुरक्षा कारणों से गिरफ्तार किए आतंकियों के बारे में यह जानकारी नहीं दी है कि उन्हें राज्य के किस हिस्से से गिरफ्तार किया गया है. पर पुलिस का दावा है कि उसने एक बड़े मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है.सूत्रों का कहना है कि चारों आतंकियों से पूछताछ के दौरान चौंकाने खुलासे हुए
इनके तार पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि चारों के तार कनाडा और आस्ट्रेलिया में बैठे आतंकी संगठनों के सदस्यों से भी जुड़े हुए हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी पहले गिरफ्तार किए गए गैंगस्टरों से मिले इनपुट के आधार पर की गई है. पहले गिरफ्तार किए गए गैंगस्टरों ने बताया था कि ये चारों आतंकी पंजाब में माहौल को खराब करने की साजिशें रच रहे थे. चारों आतंकी विदेश में बैठे आतंकी अर्श डल्ला के संपर्क थे, जो देश में टारगेट किलिंग का भी आरोपी है.