•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

नेताओ की मनमानी कोई सीखे तो महागठबन्धन से सियासत की नई पटकथा दिल्ली में जगदानन्द ,

Blog single photo

प्रसाद इनदिनों दिल्ली में अपनी सांसद बिटिया डॉ मीसा भारती के आवास पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं इस बीच 7 और 8 तारीख को पार्टी का कार्यक्रम दिल्ली में होना है। जगदानन्द सिंह खुद दिल्ली गए या लालू यादव ने बुलाया यह तो मालूम नही हो सका पर उनके मंत्री पुत्र सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद का जो रिएक्शन जिस अंदाज में आया उसमे स्पष्ट तौर पर वगागत सुधाकर के इस्तीफे को बलिदान से जोड़ कहा था कि किसानों के हितों और भ्रष्टाचार की लड़ाइयां के लिये कुर्वानी देनी पड़ती है।

करनेवाले चन्द नेताओं में एक हैं जगदानन्द सिंह जो लालू के बुरे से बुरे दौर में भी साथ दिए और आज नेता की हालत न घर की न घाट की l

RDNEWS24.COM

Top