जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा हुआ है. सांबा जिले में जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर बस की टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना में एक 13 साल की बच्ची की भी जान गई है और 17 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया. इस टक्कर के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सांबा जिला अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ भारत भूषण ने जानकारी दी कि इस हादसे में मरने वालों में 13 साल की बच्ची भी शामिल है. साथ ही 17 घायल लोग घायल हुए हैं और 7 को अन्य अस्पतालों में भेजा गया है क्योंकि उन्हें कई चोटें आई हैं. माना जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. फिलहाल, हादसे की वजह सामने नहीं आई है.
RDNEWS24.COM