•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

ओभर लोडिंग यात्री से बचें नही तो हो जाएगी मौत ,

Blog single photo

ग्रामीण संपर्क मार्ग पर ओवरलोडेड यात्री वाहन (टाटा सूमो) 500 मीटर गहरी खाई में गिरा। 12 लोगों के मौत की आशंका है। वाहन जोशीमठ से पल्‍ला जाखुला गांव जा रहा था ज‍िसमें 16 लोग सवार बताए जा रहे हैं। बताया गया कि दो सवारी गाड़ी की छत पर भी बैठी थी।
दोनों चलती गाड़ी से कूदे, ज‍िससे गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटनास्‍थल पर बरसाती नाले के कारण सड़क का हिस्‍सा कच्‍चा और पथरीला था। वहीं सूचना म‍िलते ही एसडीआरएफ रेस्‍क्‍यू करने घटनास्‍थल पहुंच गई है।वहीं, एआरटीओ के मुताब‍िक वाहन के कागज सही पाए गए। रोड़ पास नही है।जानकारी के अनुसार, हादसा आज शुक्रवार को हुआ। एक टाटा सूमो वाहन जोशीमठ से किमाणा की ओर जा रहा था। इस दौरान पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में वाहन सवार दस लोगों के की मरने की ख़बर है.

Top