पाकिस्तान में नई सेना के प्रमुख के नाम का एलन हो गया है। ले। जनरल सैयद आसिम मुनीर पाकिस्तान की नई सेना के प्रमुख होंगे। आसिम मुनीर जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह लेंगे। पीएम पाक शहबाज शरीफ ने असीम मुनीर के नाम की घोषणा की है। पाकिस्तान की सूचना एवं प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि पीएम शाहबाज सरफराज ने लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा को ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ और लेफ्टिनेंट जनरल सैयद आसिम मुनीर को थल सेनानायक नियुक्त करने का फैसला किया है। सूचना मंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि मुनीर को देश की शक्तिशाली सेना का नया प्रमुख बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मुनीर निवर्तमान जनरल कमर जावेद बाजवा से पद ग्रहण करेंगे.
RDNEWS24.COM