चीन में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों ने एक बार फिर लोगों के लिए चिंता बढ़ा दी है. यह एक सवाल सबको परेशान कर रहा है कि क्या भारत के लिए यह एक बार फिर से खतरे की घंटी है? चिकित्सकों ने इसको लेकर फौरन सतर्कता बरतने की बात कही है. गौरतलब है कि कोरोना के कारण चीन में हालात लगातार बेकाबू होते जा रहे हैं. चीन के लिए मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं, ऐसे में सरकार को ‘जीरो कोविड स्ट्रेटजी’ को लेकर फिर से विचार करने की आवश्यकता है. चीन में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए भारत में भी बचाव के उपाय तेज कर देना जरूरी हो गया है. महामारी अब भी जारी है, इसे हल्के में लेने की गलती सभी के लिए भारी पड़ सकती है.
क्या भारत के लिए भी फिर हो सकता है खतरा?
इस सवाल का जवाब देते हुए डॉक्टर नीलम ने कहा कई अध्ययनों में पाया गया है कि BQ.1 और BQ.1.1 की संक्रामकता दर अधिक है. यह आसानी से शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को चकमा देकर संक्रमण का कारण बन सकते हैं. यह वक्त डरने का नहीं है उल्टा सावधान होने का है. पहले से ज्यादा सावधान होने की जरूरत है. भारत के लिए भी खतरा हो सकता है, लेकिन अच्छी बात यह है कि यहां टीकाकरण की दर काफी अच्छी है. ऐसे में यहां गंभीर मामलों का खतरा कम हो गया है. वहीं लोगों को बचाव के निरंतर उपाय करते रहने की जरूरत है ।
RDNEWS24.COM