•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

एन सी, बी ने शाहरुख खान के मन्नत पर मारी रेड

Blog single photo

रुख ख़ान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शाह रुख का बेटा आर्यन ख़ान ड्रग्स केस में 2 अक्टूबर से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रडार पर है, वहीं आज एनसीबी ने शाह रुख के घग ‘मन्नत’ पर भी रेड मारी है। यानी आर्यन ख़ान को गिरफ्तार करने के बाद अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की रडार पर किंग खान का परिवार भी आ गया है। ज़ाहिर है एनसीबी शाह रुख के घर आर्यन के केस में पूछताछ करने के लिए पहुंची होगी।न्यूज़ एंजेसी एएनआई पर कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं जिनमें एनसीबी के कुछ अधिकारी ‘मन्नत’ के गेट पर खड़े नज़र आ रहे हैं। इस दौरान वो गार्ड से बात कर रहे हैं। शाह रुख आज अपने बेटे से मिलने जेल पहुंचे थे ऐसे में किंग ख़ान अभी घर पर  हैं या नहीं इस बारे में कोई जानकारी नही

Top