CoWIN ऐप पर शाम से दिखेगी नेजल वैक्सीन
नई दिल्ली : चीन में कोरोना से कोहराम के बीच भारत में इसे फैलने से रोकने के लिए सरकार पहले ही अलर्ट हो गई है। पीएम मोदी की कोरोना समीक्षा बैठक के एक दिन बाद ही केंद्र सरकार ने अहम फैसला लेते हुए नाक से लेने वाला इंट्रानेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। भारत बायोटेक की इस वैक्सीन को बूस्टर खुराक के तौर पर इस्तेमाल की आज से ही इजाजत दे दी गई है। हालांकि ये वैक्सीन अभी सिर्फ प्राइवेट अस्पतालों में ही मिलेगी। इससे पहले भी केंद्र सरकार द्वारा नेजल वैक्सीन को मंजूरी दी गई थी। 6 सितंबर को भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने उस समय केवल आपातकालीन उपयोग के लिए इसको मंजूरी दी थी। DCGI ने 18 साल के ऊपर के लोगों को इसकी मंजूरी दी थी ।
इस वैक्सीन की खासियत यह है कि इसे टीका नहीं बल्कि नाक में स्प्रे करने के माध्यम से दिया जाता है। फिलहाल सरकार ने 18 साल के उपर के लोगों के लिए ही इसको मंजूरी दी है, जो प्राइवेट अस्पताल में जाकर लगवा सकेंगे। देश में कोरोना टीकाकरण अभियान की सफलता के पीछे CoWIN ऐप को माना जाता है। वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में सही जानकारी देने वाले इस ऐप के जरिए लोग अपना स्लॉट बुक करवाने में काफी सहायता पाते थे। अब सरकार की ओर से आज शाम से इस ऐप पर नेजल वैक्सीन की उपलब्धता की भी जानकारी मिलने लगेगी।
RDNEWS24.COM