•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

ब्यूटीशियन के 70 प्रशिक्षणार्थीयो को दुल्हनमेकअप का प्रशिक्षण दिया गया

Blog single photo

कहलगांव की सफलता

आज दिनांक 01/08/2023 दिन मंगलवार को कहलगांव के महिला प्रशिक्षण केंद्र सेंटर में ब्यूटीशियन के 70 प्रशिक्षणार्थीयो को दुल्हनमेकअप का प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण पाने के बाद सभी युवतियां और महिलाएं काफी आत्मनिर्भर और आगे बढ़ने के प्रति ललक और लालसा दिखी कि उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिले तो वह बहुत कुछ कर पाएंगे, संस्था के ट्रेनिंग संचालक करिश्मा खंडेलवाल एवं व्यवस्थापक कन्हैया खंडेलवाल इन सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को सफल प्रशिक्षण पूरा होने पर बधाई देती है, मेरा हौसला अफजाई और मार्गदर्शन करने वालों में भागलपुर के समस्त समस्त जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता और मित्र बंधु हमारे इस राष्ट्रीय जनहित लोकहीत वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में कदम दर कदम मेरा मार्गदर्शन और सहयोग किया है मैं उन का तहे दिल से हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं, बड़े भाई श्री *देवज्योतिमुखर्जी नितिन भुवानिका, दीपक भैया, #टिंकू यादव, #डॉक्टरअजयसिंह #भाईलालू_शर्मा , मामाश्री शंकरदयाल मिश्रा #अजयकनोडिया भैया, सौरभ जा सुजीत,अजीत कुमार सिंह भैया, मनोज मीठा भैया, बहनजिया गोस्वामी जी, बहन संगीता तिवारी जी, सुनील कुमार भैया, Dr. Satyadev yadav, Dr. Rajnish ji संस्था के पदाधिकारी, प्रशासनिक विभाग के मित्र, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के अध्यक्ष सचिव और मेरी सभी माता बहनों ने मेरा इस कार्य में कदम-कदम मेरी मदद मार्गदर्शन करते हुए मेरा हौसला अफजाई की है,

 इसके लिए मैं उन्हें बधाई देती हूं और साथ ही भगवान महादेव से प्रार्थना करती हूं कि आनेवाले समय में हमारी संस्था और बेहतर तरीके से काम कर सके मैं भगवान से यही प्रार्थना करती हूं आप सभी को महादेव बहुत आगे बढ़ाएं और हमेशा कुशल मंगल रखें, करीशमा खंडेलवाल कहलगांव भागलपुर हम अपना कार्य भारतसरकार एवं बिहारसरकार के कौशल एवं उद्यमिता मंत्रालय समाजकल्याणविभाग मानव संसाधन विकास मंत्रालय, mhrd *कौशलविकास योजना, समाजसेवियों बंधुओं और मित्रों को समर्पित करते हैं! *Startupindia skillindia pmegp pmmy nsdc mhrd skills beautician cosmetic's

RDNEWS24.COM

Top