अधिवक्ताओं की सुरक्षा एवं उनके कल्याण के लिए हम सभी अधिवक्ताओं को एक जुट हो करके आवाज़ उठानी चाहिए ताकि सरकारों तक हमारी यह आवाज़ पहुंचे और जो आज समस्याएं अधिवक्ताओं के बीच में पनप रही है उन समस्याओं से हमें रिलीफ मिले.
1- भारत सरकार को अधिवक्ताओं के लिए पेंशन योजना लागू किया जाना चाहिए है.
2- हम अधिवक्ता अगर अपनी न्यायिक कार्य से अपने जनपद से कहीं बाहर जा रहे हो तो हमारी टोल टैक्स आने जाने का फ्री हो,
3- हम अधिवक्ताओं को अगर किसी भी तरीके से मेडिकल की जरूरत हो तो हम और हमारे परिवार के लिए मेडिकल ट्रीटमेंट पुरी तरीके से फ्री होना चाहिए,
4- और साथ ही साथ पेंशन योजना लागू होना इसलिए चाहिए क्योंकि अगर किसी अधिवक्ता को कुछ भी हो जाता है तो अधिवक्ता का परिवार सम्मानित जीवन जी सके उसको किसी भी तरीके से परेशान होना ना पड़े हम सभी को एकजुट होकर के अपने-अपने राज्यों से आवाज उठानी पड़ेगी केंद्र सरकार तक हमें अपनी आवाज़ को पहुंचनी पड़ेगी तभी समस्याएं दूर हो सकती हैं.
अधिवक्ता एकता जिंदाबाद
धन्यवाद एक एक का साथ एक दिन एक अटूट शक्ति बनेगी ऐसा विश्वास है हमे
*अधिवक्ता रचना मिश्रा रिया*