महावीर स्थान ( मंदिर) न्यास समिति के संचालक आचार्य किशोर कुणाल ( पूर्व आईपीएस ) ने पटना जिला के मोकामा स्थित नाजरथ अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल की सिस्टर अंजना से मुलाकात अस्पताल की व्यवस्था पर चर्चा की l चर्चा के दौरान अस्पताल में चिकित्सकों का अभाव आवश्यक उपकरणों की कमी और इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी और अन्य व्यवस्था पर भी चर्चा हुई चर्चा के दौरान श्री किशोर कुणाल ने कहा कि पटना में पांच स्थानों पर महावीर स्थान न्यास समिति अस्पतालों का संचालन कर रही है अगर नाजरथ प्रशासन सहयोग करें तो महावीर न्यास समिति अस्पताल के विधिवत संचालन में भरपूर मदद करेगी l
अस्पताल सहयोग समिति के सदस्य कुमार सानू बास्की नाथ चंदन कुमार प्रियदर्शन आदि ने आचार्य किशोर कुणाल से मुलाकात कर अस्पताल को पुनर्जीवित करने में सहयोग करेगे ,रिपोर्ट रीता सिंह