•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

साइबर क्राइम नया टेक्निक अपनाया सावधान ,

Blog single photo

साइबर अपराधियों ने मोबाइल पर केवाईसी अपडेट कराने का मैसेज भेजकर राजधानी पटना के उत्तरी एसकेपुरी के एमके रेजिडेंसी निवासी अजय कुमार साह की बेटी के खाते से 35 हजार रुपए उड़ा दिए। पीड़िता के पिता के लिखित बयान पर बुद्धा कॉलोनी थाने में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
पुलिस को बताया है कि उनकी बेटी का खाता एसबीआई बोरिंग रोड ब्रांच में है। उनकी बेटी के मोबाइल पर केवाईसी अपडेट करने का मैसेज आया, जिसे उन्होंने भरकर रिप्लाई कर दिया। थोड़ी ही देर बाद उनके मोबाइल पर ओटीपी का मैसेज आया, जिसे उन्होंने दोबारा उसी नंबर पर रिप्लाई कर दिया। रिप्लाई करने के बाद उनके मोबाइल पर रकम निकासी होने का मैसेज आया। शातिरों ने खाते से पहली बार 15 हजार तथा दूसरी बार 20 हजार रुपए की निकासी कर ली। जब उन्होंने संबंधित नंबर पर फोन किया तो फोन नहीं लगा। बैंक से भी इस संबंध में पूछताछ की गई। बैंक की ओर से बताया गया कि बैंक कोई भी गोपनीय अपडेट या जानकारी ग्राहक से फोन पर नहीं लेता है। बुद्धा कॉलोनी प्रभारी निहार भूषण ने बताया केश दर्ज के करवाई सुरू है रिपोर्ट रीता सिंह
 

Top