जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर में बुधवार की रात वर्चस्व को लेकर दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई. गोलीबारी की इस घटना में एक की मौत हो गई जबकि एक महिला सहित पांच लोग इस गोलीबारी में घायल हो गए. घायलों में एक बिहार पुलिस का जवान अरविंद यादव भी शामिल जो पटना से छुट्टी में अपने घर आया था. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. गोलीबारी की सूचना पर पहुंची कोतवाली और कासिम बाजार पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
चिकित्सक द्वारा घायल एक महिला और पुरुष को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो संदलपुर में निराला यादव और जीतू यादव के बीच वर्चस्व को लेकर विवाद चलता है. बुधवार की रात संदलपुर निवासी राधे यादव के पुत्र जीतू यादव का इंगेजमेंट था. इसी बीच एक महिला और एक पुरुष को भागलपुर रेफर कर दिया है ।रीता सिंह