बिहार में कोविड के मामले में लगातार कमी देखी जा रही है बावजूद इसके सरकार लगातार सख्ती बरत रही है. कोविड से बचाव को लेकर बिहार सरकार ने Unlock 9 के तहत दिशा निर्देश जारी कर दिया है वो भी तब जब शादी ब्याह का सीजन आ गया है. इसके मुताबिक जो निर्देश जारी किए गए है उसके लिहाज से अभी भी बैंड बाजा बारात को लेकर कुछ कड़ाई की गई है. राज्य सरकार ने अनलॉक 9 की घोषणा करते हुए कहा है कि 23 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक राज्य में कहीं भी विवाह समारोह का आयोजन होगा तो उसमे बारात के दौरान डीजे बजाने की इजाजत नहीं होगी.
सरकार के इस फैसले से उन लोगों को निराशा होगी जो DJ की धुन पर शादी समारोह में जमकर नाचते गाते हैं. यही नहीं शादी समारोह में ज़्यादा भीड़-भाड़ भी नहीं रखना है. इसके साथ ही शादी की तारीख से 3 दिन पहले स्थानीय थाने को सूचना देनी होगी ताकि