•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

सादगी पूर्ण तरीके से मनाया चर्चित बिहार सरकार गृह विभाग में विशेष सचिव विकाश वैभव का ५२ वा जन्म द

Blog single photo

पटना। बिहार के युवाओं के आदर्श चर्चित आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में बिहार सरकार गृह विभाग में विशेष सचिव विकास वैभव का 42 वां जन्मोत्सव कार्यक्रम आज उनके पटना पुलिस कॉलोनी आवास पर सादगी पूर्ण तरीके से मनाया गया जिसमें युवाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की तथा प्रण लिया की आईए प्रेरित करें बिहार अभियान के माध्यम से पूरे बिहार में विकास की गाथा लिखी जाएगी। उनके पटना आवास के पास मेडिकल कैंप का भी आयोजन एम्स के चिकित्सक डॉ रमन किशोर व प्रयास भारती के द्वारा किया गया था जिसमें लोगों का निशुल्क जांच किया गया तथा दवाएं भी उपलब्ध कराई गई। अपने जन्म उत्सव के उपलक्ष में सर्वप्रथम वृक्षारोपण करके उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत की उसके बाद आइए प्रेरित करें बिहार अभियान से जुड़े युवाओं के साथ उन्होंने केक भी काटा।

Top