पटना के बेली रोड स्थित महाराजा गार्डन में एक शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी से भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि चंद मिनटों में ही पूरा सेट जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि जयमाला के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी, इसी दौरान चिंगारी से सजावट के कपड़ों में आग लग गई और पूरा सेट जल गया। गनीमत रही ही कि इस अगलगी में कोई हताहत नही हुआ। दुल्हा और दुल्हन सहित सभी लोगो को सुरक्षित निकाल लिया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने काफी मशक्कत आग को काबू लिया गया रिपोर्ट रीता सिंह ।