•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

आरंगाबाद के सांसद माननीय ,सुशील कुमार सिंह द्वारा पहल ,

Blog single photo

ध्यान पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल अंतर्गत गुरारू और रफीगंज स्टेशनों के निकट आरओबी के संपर्क पथ निर्माण के संबंध में आकृष्ट करना चाहूंगा। कहा है कि स्टेट हाइवे(एसएच)-68 शिवगंज-बैदराबाद रोड पर रफीगंज में आरओबी के सम्पर्क पथ और एसएच-69 डुमरिया-रनिया तालाब रोड पर गुरारू में आरओबी के सम्पर्क पथ का निर्माण जरूरी है।

इन दोनों स्थानों पर रेलवे द्वारा आरओबी का निर्माण कराया जा रहा था लेकिन राज्य के पथ निर्माण विभाग द्वारा दोनों पुलों के पास सम्पर्क पथ निर्माण के लिए निविदा या कार्रवाई शुरू नहीं किये जाने के कारण रेलवे द्वारा पुल निर्माण का कार्य रोक दिया गया। आग्रह होगा कि पथ निर्माण विभाग रेल मंत्रालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल कार्यालय से सम्पर्क कर तालमेल स्थापित करते हुए सम्पर्क पथ निर्माण की कार्रवाई शुरू कराए ताकि रेलवे भी अपना काम पूरा कर सके और आरओबी एवं सम्पर्क पथ का काम पूरा हो जिससे आम जनता 713723लोगो को रोजगार दी गई रीता सिंह

Top