सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया भारत नेपाल बॉर्डर से ज्यादा रक्सौल और बीरगंज बॉर्डर होते हुए हर दिन दोनों देशों के नागरिकको का आवागमन होता है लेकिन वहां पर SSB के द्वारा किसी का भी आईडी चेक नहीं होता है लेकिन बैरगनिया में सभी आने जाने वाले नागरिकों का आधार कार्ड और नेपाली नागरिकता चेक किया जाता है ग्रामीण इलाकों से आने वाली एक कई महिलाएं अपना आईडी भूल जाती है इसकी वजह से हर दिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है
अगर नियम है तो सभी बॉर्डर के लिए होनी चाहिए सिर्फ बैरगनिया में ही क्यों SSB के वरीय पदाधिकारी बताएं की बैरगनिया बॉर्डर से कितने विदेशी मुल्क भारत में दाखिल हुए एक तरफ कहा जाता है भारत और नेपाल का बेटी और रोटी का रिश्ता है दूसरी तरफ दोनों मुल्कों के लोगों का हर दिन बॉर्डर पर तरह-तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है!.........रीता सिंह
RDNEWS24.COM