•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

शराबबंदी की समीक्ष को लेकर जन सम्पर्क

Blog single photo

प्रेम यूथ फाउंडेशन एवं विधि विमर्श की ओर से शराबबंदी की सामाजिक समीक्षा का आयोजन 22 फरवरी 2022 को गाँधी संग्रहालय पटना में में किया जा रहा है । इसमे आम आवाम को शामिल कराने को लेकर दनियावां में जन सम्पर्क अभियान चलाया गया । सामाजिक समीक्षा में  जीतन राम माँझी पूर्व मुख्यमंत्री , हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, अख्तरुल ईमान ए आई एम आई एम ,राम रतन सिंह नेता विधायक दल सी पी आई , महबूब आलम विधायक दल नेता  सी पी आई एमएल , प्रेमचन्द्र मिश्रा विधान पार्षद , ब्रजेश मिश्रा , डा कौशलेंद्र नारायण,  धर्मनाथ प्रसाद यादव, बिहार स्टेट वार काउंसिल , समेत पत्रकार, समाजिक कार्यकर्ता,छात्र किसान एवं मजदूर भाग लेंगे । अधिवक्ता रणविजय सिंह ने इसकी जानकारी देते हुये बताया कि शराबबंदी पर खुलकर सभी वर्गों का सुझाव सादर आमंत्रित है ।

Top