PATNA: बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है . इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से संकल्प जारी कर दिया गया है. 20 फरवरी को ही नीतीश सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारी की बर्खास्तगी पर मुहर लगा दिए थे बता दें, शेखपुरा के तत्कालीन भू अर्जन पदाधिकारी मोहम्मद कामिल अख्तर को निगरानी ब्यूरो ने 13 अक्टूबर 2017 को₹10000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. 14 नवंबर 2017 को इन्हें निलंबित किया गया था. इसके बाद विभागीय कार्यवाही संचालित की गई थी.
मुख्य जांच आयुक्त को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया था. जांच आयुक्त ने आरोप को प्रमाणित बताया था. इसके बाद उन्हें बर्खास्त की दंड देने की सिफारिश की थी. बिहार लोक सेवा आयोग ने 22 दिसंबर 2023 को इस पर सहमति जताई .इसके बाद 20 फरवरी को नीतीश कैबिनेट ने बर्खास्तगी के प्रस्ताव पर मोहर लगाया था. अब इसका पत्र भी जारी विभाग द्वारा कर दिया गया है ।
RDNEWS24.COM