•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

छवि वाले  IAS बिहार को नही भाता

Blog single photo

छवि वाले  IAS बिहार को नही भाता । आईएएस केके पाठक केंद्रीय प्रतिनिधि मंडल दिल्ली, शिक्षा विभाग में बड़े बदलाव के लिए गए याद बिहार कैडर के तेजतर्रार आईएएस केके पाठक को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली भेजा जा रहा है. बिहार सरकार ने केके पाठक के आवेदन को स्वीकार करते हुए NOC दे दिया है. केके पाठक के केंद्र में जाने की खबर से ही शिक्षा विभाग में प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. केके पाठक अपने सख्त प्रशासक की छवि के चलते काफी चार्चा में भी रहे थे.

शिक्षा विभाग के अपर प्रमुख सचिव केके पाठक को सरकार ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के लिए एनओसी दे दिया है. केके पाठक की ओर से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए आवेदन दिया गया था. मुख्यमंत्री ने उस पर सहमति दे दी है. आज विधानसभा में के के पाठक को लेकर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा भी किया था. उस समय उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा था कि मुख्यमंत्री के साथ आज समीक्षा बैठक में इस पर फैसला ले लेगे I

RDNEWS24.COM

Top