•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

बच्चों ने किया नाजरा कुरान मुकम्मल- लोगों ने दी बधाइयां 

Blog single photo

बच्चों ने किया नाजरा कुरान मुकम्मल- लोगों ने दी बधाइयां 

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 31 मार्च :: 

स्वर्गीय जमाल नादोलवी के पोते आदिल नैयर और पोती वारिशा नैयर ने किया नाजरा कुरान मुक्कमल। आदिल नैयर और वारिशा नैयर जाने माने साप्ताहिक समाचार पत्र आइना ए जमाल के संपादक नैयर आजम के पुत्र और पुत्री हैं। संपादक नायर आजम ने बताया कि बच्चों ने अपनी छोटी उम्र में ही नाजरा कुरान मुक्कमल किया है। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे तेज और सार्प बुद्धि के जिसके कारण परिजनों को उन पर फर्क है।

आदिल नैयर और वारिशा नैयर के नाजरा कुरान मुक्कमल करने पर  सागर, जीशान उस समद, मामू इफ्तिखार आजम, मवानी सना, मवानी जुगनू, फारूक आजम, फूफी फौजिया रोमन, डॉ. हमारा इस्लाम (दिल्ली), आमिर और अन्य रिश्तेदारों ने तहे दिल से दुआओं के साथ बधाई देने वालों में प्रमुख थे। अनलोगों ने दोनों बच्चों को नवाज़ा  और उनके अच्छे भविष्य के लिए दुआएं की। 

डॉ. सैयद यासिर हबीब और डॉ. मुहम्मद तकी इमाम ने संपादक नैयर आजम को उनके बच्चों के क़ुरान मुकम्मल करने पर बधाई दी।
                   ---------  रीता सिंह

RDNEWS24.COM

Top