लोकसभा चुनाव 2024 कुल 07 चरणों में संपन्न होना है, इसी के अंतर्गत तीसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गया है। इस चरण में मधुबनी जिला अंतर्गत झंझारपुर(07) लोकसभा क्षेत्र सहित बिहार के कुल 05 सीटों पर मतदान होना है। तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की तिथि 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक निर्धारित है। 20 अप्रैल को सभी नामांकन पत्रों की स्क्रूटिनी(जांच/संवीक्षा) होगी और उसके बाद सही नामांकन पत्रों का प्रकाशन होगा। नामांकित अभ्यर्थी 22 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। 22 अप्रैल को ही शाम में अंतिम सूची प्रकाशित की जायेगी। इस चरण के लिए मतदान 07 मई को होना है और सभी चरणों की मतगणना एक साथ 04 जून को किया जाएगा। मतदान ईवीएम(इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से होगा और सभी मतदाताओं को एक मत(वोट) डालने का अधिकार होगा।
तीसरे चरण के अंतर्गत बिहार के झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। नामांकन दाखिल प्रक्रिया शुरू होने के प्रथम दिन जिला समाहरणालय से प्राप्त सूचना अनुसार झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से एक(01) नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी मधुबनी के अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी शैलेश कुमार (बि.प्र.से.) है। मधुबनी के जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी परिमल कुमार ने बताया कि झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन के प्रथम दिन बब्लू कुमार गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया है।