जन जन के लोक प्रिय नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं पूर्व सांसद श्री सुशील कुमार मोदी जी देहावसान के उपरान्त पटना सिटी व्यवहार न्यायालय में अध्यक्ष श्री संजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई। उसके पश्चात अधिवक्ता संघ ने न्यायिक कार्य से अलग रखा । इस अवसर पर संरक्षक सह पूर्व अध्यक्ष श्री नवीन कुमार सिन्हा, महासचिव अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष श्री रंजीत कुमार बिमल , संयुक्त सचिव श्री गोविन्द कानोडिया एवं अन्य शामिल थे। पटना सिटी अधिवक्ता संघ के सदस्यों के प्रत्येक सुख दुख सदैव अभिभावक के रूप में खड़े रहते थे। इसी क्रम में उन्होंने 1,33,00,000/- रूपये की लागत से संघ भवन का निर्माण कराया। संघ के सभी सदस्य इस कार्य के लिए ऋणी रहेगा। संघ ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि संघ भवन का बड़ा हाल स्वर्गीय सुशील कुमार मोदी कक्ष के नाम से अंकित किया जाएगा।