•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

84 lakh के इनामी महोवादी संदीप यादव की मौत।

Blog single photo

गया जिले के लुटुआ थानांतर्गत जंगल में 84 लाख के इनामी माओवादी संदीप यादव की बीमारी से मौत हुई है. आशंका जतायी जा रही है जहर देकर विश्वासघात किया गया है. कुमार उर्फ विजय यादव (55 साल) बाबूराम डीह गांव का रहने वाल था. बांकेबाजार प्रखंड के रहने वाले संदीप की पत्नी शिक्षिका है.
बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में करीब 500 नक्सली कांड दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार विभिन्न राज्यों की पुलिस के द्वारा रखे गए इनामों को जोड़ दिया तो संदीप उर्फ विजय 84 लाख का इनामी माओवादी था. करीब 3 दशकों से बिहार झारखंड समेत अन्य जिलों में केश दर्ज है

Top