•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

मेंराजधानी पटना के लोगों के सर पर डेंगू का खतरा मंडरा रहा है.

Blog single photo

मेंराजधानी पटना के लोगों के सर पर डेंगू का खतरा मंडरा रहा है. पटना जिले की 250 जगहों पर किये गये सर्वे में से 62 जगहों पर अबतक डेंगू का लार्वा मिल चुका है. सबसे खास बात ये है कि वीवीआईपी इलाके भी डेंगू के लार्वा मिले हैं. एहतियात के तौर पर वीआईपी एरिया में भी फॉगिंग करने की तैयारी चल रही है. पटना जिले में अब तक डेंगू के कुल 57 मामले सामने आ चुके हैं. अबतक 2 जापानी इंसेफ्लाइटिस और 3 चिकनगुनिया के मरीज मिले हैं. एक मरीज को चिकनगुनिया और डेंगू दोनों है…

Top