•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

मुखिया प्रत्यासी के भोज ,यानी,दावत खाने से बीमार लोग ।

Blog single photo

शिवहर जिले में एक मुखिया प्रत्याशी का दावत खाने के बाद करीब 150 लोग बीमार हो गए. मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव का है. यहां फूड प्वाइजनिंग की वजह से बुधवार देर रात तक शिवहर सदर अस्पताल में मरीजों को लाने का सिलसिला जारी रहा. बीमार लोगों में बच्चों की संख्या अधिक है. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल से एम्बुलेंस ताजपुर गांव भेजकर पीड़ित लोगों को अस्पताल लाया गया.

बता दें कि बुधवार को भोज खाने के बाद लोगों में पेट-दर्द और उल्टी की शिकायत बढ़ने लगी. जिसके बाद मची अफरातफरी के बीच कुछ लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, अचानक इतनी तादाद में मरीजों के पहुंचने पर अस्पताल में बेड की कमी हो गई. ऐसे में कई मरीज फर्श पर ही लेटे रहे. लोगों की मानें तो बीमार लोगों की संख्या बढ़ सकती है. कुछ का निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है ।

Top