ओडिशा से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. राज्य स्वास्थ्य मंत्री नव दास पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी है. फायरिंग झारसुगुड़ा जिले के ब्रजराजनगर के पास गांधी चौक के निकट हुई है. मंत्री नव दास गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हमला उस वक्त हुआ जब वह एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. सूत्रों के मुताबिक, अज्ञात बदमाशों ने अपनेी गाड़ी से निकलकर नव दास पर अंधाधूंध फायरिंग शुरू कर दी.
फायरिंग के पीछे की सही वजह अभी स्पष्ट नहीं है. घटना के बाद नव दास को अस्पताल ले जाया गया है. इधर, फायरिंग की घटना को लेकर बीजद कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं. धरने के कारण मौके पर तनाव व्याप्त है. प्राथमिक जांच से पता चला है कि ये फायरिंग पुलिस एएसआई गोपाल दास ने की है.आशंका की जा रही है कि फायरिंग ‘पूर्व नियोजित’ थी, क्योंकि मंत्री को कथित रूप से करीब से गोली मारी गई थी. इस घटना ने सुरक्षा उपायों पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है. क्योंकि नव दास को कार्यक्रम में शामिल होने से पहले ही पुलिस सुरक्षा भी प्रदान की गई.
RDNEWS24.COM