हाजीपुर(वैशाली)जिले के करताहां थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण व शराब धंधेबाजों के खिलाफ नव पदस्थापित थानेदार गौरव श्रीवास्तव ने अभियान तेज कर दिया है।इस क्रम में उन्होंने एक टीम का गठन कर रविवार को विशेष अभियान चलाया।अभियान के तहत देसी शराब के साथ गिरफ्तारी की कार्रवाई भी की है।इसमें गुरमियां निवासी स्व.राजेन्द्र पासवान के पुत्र जगन पासवान और झरी लाल पासवान के पुत्र शिवचन्द्र पासवान को गिरफ्तार किया है।इस मामले में गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि गुरमिया नरेश राय के पेठिया के पास से पांच लीटर देसी शराब के साथ जगन पासवान को गिरफ्तार किया है।उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम में सहायक अवर निरीक्षक शम्भू कुमार,रामनिवास सिंह, सिपाही गणेश राम,राजेश पाल,रानी बबिता,अनिशा कुमारी भी शामिल थीं।वही दूसरी ओर लालगंज पुलिस ने अलग-अलग जगहों से देशी शराब कारोबारियों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।लालगंज थानाध्यक्ष सीबी शुक्ला ने बताया कि अपराध नियंत्रण एवं शराब कारोबारी पर नकेल कसने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।इसी तहत शनिवार को एतवारपुर पकड़ी गांव निवासी धवली पासवान जेल भेजा गया रिपोर्ट रीता सिंह