अपराध पर अपराध महागठबन्धन की सरकार के सह से होती अपराध नीतीश सरकार से नही चलेगी बिहार !
दरभंगा जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के रक्सी पुल के पास मंगलवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से लाखों रुपये के जेवरात और बाइक लूट लिए. इस दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर घायल भी कर दिया और फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने सोना-चांदी दुकानदार कुमार भास्कर उर्फ लोकेश के पीठ पर गोली मारी और सोने चांदी के जेवरात सहित बाइक लूट कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही बिशनपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल स्वर्ण व्यवसायी को डीएमसीएच में भर्ती कराया. घायल स्वर्ण व्यवसायी कुमार भास्कर लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज मोहल्ला के रहने वाले हैं. पिछले 2 वर्ष से बिशनपुर बाजार में सोना चांदी का व्यापार करता है !
RDNEWS24.COM