छपरा में निगरानी टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से हेल्थ मैनेजर को रंगे हाथों दबोचा है. निगरानी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर परसा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के हेल्थ मैनेजर को दस हजार रुपये घूस लेते हुए निगरानी टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया है. बताया जाता है कि निगरानी की टीम को पिछले कई दिनों से घूस मांगने की बात की खबर मिल रही थी. तभी उसके बाद आज निगरानी की टीम ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की. उसके बाद उस हेल्थ मैनेजर को दबोचने के साथ ही अपने कार्यालय पटना लेकर चली गई.
सारण के परसा ब्लॉक स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से निगरानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए हेल्थ मैनेजर शिव कुमार पासवान को दबोच लिया है. बताया जाता है कि यह मैनेजर स्वास्थ्य केंद्र में एक व्यक्ति से दस हजार रुपये घूस की मांग कर रहा था. उस व्यक्ति ने इसकी जानकारी विजिलेंस टीम को दे दी है.
विजिलेंस की टीम ने मिली गुप्त सूचना को आधार मानते हुए कार्रवाई की. निगरानी की टीम ने उस मैनेजर को रंगे हाथों दबोचने के लिए सभी ओर अपना जाल बिछाकर हेल्थ मैनेजर शिव कुमार पासवान के पास पैसा देने के लिए उस व्यक्ति को भेजा. जब हेल्थ मैनेजर शिव ने पैसे को अपने हाथ में लिया वैसे ही निगरानी की टीम भी वहां पहुंच गई. उसके बाद उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
गौरतलब है कि विजिलेंस की टीम लगातार इस मामले में कार्रवाई करने में जुटी है. विजिलेंस की टीम को सटीक सूचना मिल रही थी कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हेल्थ मैनेजर शिव कुमार पासवान एक व्यक्ति से लगातार दस हजार रुपये घूस की मांग कर रहा है. तभी से ही विजिलेंस की टीम इस कार्रवाई को करने के लिए तत्पर थी.
RDNEWS24.COM