•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

मधेपुरा में घुस लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार रीता सिंह की रिपोर्ट

Blog single photo

मधेपुरा में विजिलेंस की टीम ने 51 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. मधेपुरा सदर अंचल के राजस्व कर्मचारी देवनारायण मेहता को पटना से आई विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों उनके मधेपुरा स्थित आवास से धर दबोचा.बता दें कि मधेपुरा सदर अंचल के महेशुवा पंचायत के हनुमाननगर चौड़ा गांव की रहने वाली सुरुचि देवी से जमीन म्यूटेशन के लिए राजस्व कर्मचारी देवनारायण मेहता रिश्वत ले रहे थे. सुरुचि देवी को दो जमीन के दस्तावेज का म्यूटेशन कराना था,जिसके के लिए राजस्व कर्मचारी 51 हजार रुपये की मांग म्यूटेशन करने के एवज में कर रहे थे.ऐसे में परेशान महिला सुरुचि देवी राजस्व कर्मचारी से पहले रिश्वत देने की बात फाइनल की और इसकी शिकायत लिखित रूप में विजिलेंस में कर दी. इसके बाद विजिलेंस के डीएसपी अरुण पासवान के नेतृत्व में आये अधिकारियों ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए आज सुबह में आरोपी राजस्व कर्मचारी देवनारायण मेहता को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ पटना ले

Top