सीतामढ़ी--गुप्त सूचना मिली कि बाजपट्टी थाना अंतर्गत हरपुरवा धनकौल रोड के उत्तर आम के बगीचा में 12 से 13 अपराधकर्मी हथियार गोली एवं लोहे से बने औजार लेकर डकैती की योजना बना रहे हैं और कहीं पर जाकर डकैती करने की बात कर रहे हैं।
गुप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक विशेष टीम गठित की गई एवं गठित टीम के द्वारा बाजपट्टी थाना अंतर्गत हरपुरवा धनकौल रोड के उत्तर आम के बगीचा में जाकर घेराबंदी किया गया।
कुख्यात डकैत मोहम्मद गुलाम मंसूरी पिता साबिर मंसूरी साकिम कोरिया पिपरा थाना परिहार एवं नसीम नदाफ पिता मोहम्मद हाशिम नदाफ साकिम भलही थाना परिहार एवं हसन मंसूरी पिता स्वर्गीय कासिम मंसूरी साकिम भवानीपुर थाना परिहार एवं अन्य चार अभियुक्त पकड़े गए।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से मादक पदार्थ चरस, आर्म्स, गोली, लोहे का दो मोटा राँड, एक हथौरी, दो पेचकस, एक चाकू, तथा तीन दो पहिया वाहन, एक टेंपो, तथा एक क्यूट गाड़ी बरामद किया गया।
गुलाब मंसूरी एवं नसीम नदाफ के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर इन दोनों अभियुक्तों के घर से डकैती में लूटे गए सोना एवं चांदी के आभूषण एवं पैसा बरामद किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा पूर्व में सीतामढ़ी थाना, पुपरी थाना, बेला थाना, एवं अन्य थाना क्षेत्र में डकैती एवं अन्य अपराध करने की बात स्वीकार किया गया।
इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर भी घटना में शामिल कपिलेश्वर साह पिता स्वर्गीय सेवक साह साकिम घुरघुरा थाना सोनबरसा,ब्रजेश भारती पिता-लालबाबू महतो,सोनबरसा, थाना-सोनबरसा,गुड्डू साह पिता स्वर्गीय विगन साह साकिम बाजितपुर थाना बाजपट्टी एवं शंभू शाह पिता बुधन शाह के बसहा थाना बाजपट्टी को गिरफ्तार किया गया।
उनके पास से भी सोना एवं चांदी का बिस्कुट एवं आभूषण बरामद किया गया। इस संबंध में बाजपट्टी थाना मे मामला दर्ज भी किया गया।
छापामारी दल में शामिल विकास कुमार राय,थानाध्यक्ष सीतामढ़ी,जन्मेजय राय थानाध्यक्ष डुमरा,अमिता सिंह थानाध्यक्ष बाजपट्टी,राम इकबाल प्रसाद,थानाध्यक्ष पुपरी,अशोक कुमार थानाध्यक्ष बथनाहा,रविंद्र कुमार,थानाध्यक्ष,सोनवर्षा, पुलिस अवर निरीक्षक सुबोध कुमार तकनीकी शाखा सीतामढ़ी, डुमरा थाना, बाजपट्टी थाना, सीतामढ़ी थाना, पुपरी थाना, सोनबरसा थाना, बल एवं चालक सिपाही मौजूद रहे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी कार्यालय में आरक्षी अधीक्षक हर किशोर राय ने मीडिया कर्मियों को दी जानकारी।