•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, मेट्रो के काम में लगे JCB से ऑटो की टक्कर, 7 लोगों की मौत

Blog single photo

बड़ी खबर पटना से है जहां दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है, वहीं एक शख्स गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती है. घटना राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ की है जो कि मंगलवार की सुबह हुई. जानकारी के मुताबिक पटना मेट्रो का काम कर रहे है जेसीबी में एक अनियंत्रित ऑटो ने सीधी टक्कर मार दी.

हादसा इतना भयावह था कि 7 लोगों की मौत हो गई, वहीं इस हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इस हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और मामले की जांच में जुटी है.

पटना में हुए सड़क हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के रामलखन पथ की है जो कि मंगलवार की सुबह हुई. मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

Top