•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

अपराध ही अपराध , थानेदार के ठिकानों पर छापेमारी ,आय से अधिक सम्पति केश EO U पटना सहित दो ठिकानों पर र

Blog single photo

PATNA : आर्थिक अपराध इकाई बिहार के भ्रष्ट अफसरों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है।आज एक और भ्रष्ट सरकारी सेवक के ठिकानों पर EOU की रेड जारी है। बालू के अवैध खनन एवं गैर कानूनी व्यापार में पटना जिले के रानी तालाब थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। आर्थिक अपराध इकाई की टीम आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में 29 मार्च को केस दर्ज किया। इसके बाद कोर्ट से सर्च वारंट लेकर सुबह से ही भ्रष्ट तत्कालीन थानेदार सतीश कुमार सिंह के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Top