निगरानी विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. निगरानी विभाग की विशेष टीम ने रिश्वत लेते हुए बिजली विभाग के सहायक को गिरफ्तार किया है. आरोपी सहायक एक शख्स से 15 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था. इसी दौरान निगरानी की टीम ने उसे रंगेहाथ दबोच लिया. आरोपी सहायक सुबोध कुमार फतुहा विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय में सहायक के पद पर कार्यरत है.
जानकारी के मुताबिक निगरानी विभाग को शिकायत मिली थी कि पटना के फतुहा स्थित विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय में तैनात सहायक सुबोध कुमार किसी काम को कराने के एवज में एक उपभोक्ता से पैसे की मांग कर रहा है. पीड़ित उपभोक्ता की शिकायत पर निगरानी की टीम ने जांच की तो आरोप को सही पाया. जिसके बाद सोमवार को निगरानी विभाग की टीम फतुहा पहुंचकर आरोपी सहायक को रुपए लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.