•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

वन तस्कर गिरफ्तार जाने सच ।

Blog single photo

रविवार की देर शाम गुप्त सुचना के आधार पर मदनपुर वनक्षेत्र के वनकर्मियो की टीम ने चार पीस शीशम गुल्ली,दो साईकिल सहित एक वन अपराधी को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में पूछे जाने पर मदनपुर प्रभारी सह वनक्षेत्र अधिकारी अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सुचना को गंभीरता से लेते हुए वनकर्मियों की टीम को भेजकर छापेमारी कराई गई।इस छापेमारी में चार पीस शीशम गुल्ली,दो साइकिल सहित रामपुर निवासी बसंत पासवान को गिरफ्तार किया गया है। वही अन्य वन अपराधी फरार होने में सफल रहे जिनकी निशानदेही की जा रही है। सभी आरोपियों पर वाइल्ड लाइफ ऐक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई

Top