•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

नालंदा में एक आभूषण दुकान में लूट ,

Blog single photo

नालंदा में एक आभूषण दुकान से गुरुवार को बदमाशों ने भारी मात्रा में सोना और चांदी लूट लिया. लुटेरे करीब 30 किलो चांदी और एक किलो सोना लूटकर चलते बने. यह घटना कतरीसराय थाना क्षेत्र के एक ज्वैलरी शॉप में की गई. लूटपाट के दौरान बदमाशों ने गार्ड को बंधकर बनाकर जमकर पीटा.इस घटना में 30 किलो चांदी और एक किलो सोना के अलावा बदमाश दुकान से 50 हजार नकदी भी लूटकर चलते बने. वहीं बदमाशों की पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल दुकान के गार्ड को इलाज के लिए विम्स पावापुरी में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जाँच के लिए जुट गई।

RDNEWS24.COM

Top