•   Patna - 800020 (Bihar)
JusticeJunction24

मोतिहारी में अपराध ,

Blog single photo

मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र में हुए पांच आपराधिक घटनाओं का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने दो बदमाशों को मलाही थाना क्षेत्र के गढ़वा खजुरिया से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी कोटवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने जिले के कई आपराधिक कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि 17 नवंबर को डुमरा चौक पर हाईस्कूल के लिपिक रामकिशोर सिंह की जमीन विवाद में बदमाशों ने गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी. रिपु पांडेय समेत अज्ञात पांच लोगों के विरुद्ध मृतक की पत्नी ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही.सदर डीएसपी ने बताया कि छापेमीरी के दौरान रिपु पाण्डेय समेत उसके साथियों ने दहशत फैलाने के लिए एक दवा दुकान और चिकेन हाउस पर फायरिंग कर दहशत फैला किया था. रिपू पांडेय समेत उसके साथियों के मलाही थाना क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकट्ठा होने की सूचना मिली थी. जिस सूचना के आधार पर दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. जिनके पास से हथियार बरामद हुआ.

RDNEWS24.COM

Top